झनियार गांव में भीषण आग — 16 मकान, दो मंदिर और गौशालाएं जलकर राख
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
झनियार गांव में भीषण आग — 16 मकान, दो मंदिर और गौशालाएं जलकर राख
देसी चैनल कुल्लू
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत नोहांडा के अंतर्गत गांव झनियार (फाटी तिंदर, कोठी नोहांडा) में सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे भीषण आग लगने से गांव में भारी नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार, कैलाश चंद पुत्र केहर सिंह की दो मंजिला गौशाला (पड़ाछा) में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग ने आसपास के रिहायशी मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गांव में 16 रिहायशी मकान, दो गौशालाएं (भीमू नाग पत्याल की व एक जोगनी माता मंदिर के समीप स्थित) तथा दो मंदिर जलकर पूर्णतः नष्ट हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु तेज हवाओं और सूखी ढलानों के कारण आग फैलती चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग पर तुरंत नियंत्रण नहीं पाया गया होता तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता था।
सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कैलाश चंद की एक गाय जलकर मर गई। इस घटना में अनुमानित नुकसान लगभग ₹4.20 करोड़ (चार करोड़ बीस लाख रुपये) आँका गया है।
घटना की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी (ना.) पंकज शर्मा बंजार, तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा , और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे तथा राहत सामग्री व सहायता वितरण कार्य शुरू किया गया।
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने और विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





