कुल्लू के पत्रकारों ने की सीएमओ कुल्लू से शिष्टाचार भेंट,जाना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या होगा नया
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कुल्लू के पत्रकारों ने की सीएमओ कुल्लू से शिष्टाचार भेंट,जाना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या होगा नया
कुल्लू में हार्ट मरीजों के लिए खुल रही है कैथ लैब बोले सीएमओ
देसी चैनल कुल्लू
कुल्लू के पत्रकारों ने आज हाल में पदभार संभाले सीएमओ रणजीत ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं निवर्तमान प्रेस क्लब प्रधान धनेश गौतम, मीडिया मंच के राज्य अध्यक्ष श्याम कुल्वी,प्रेस क्लब सैंज के प्रधान झाबे राम ठाकुर, गौरी शंकर,ललित कुमार,कमलेश वर्मा,पूजा ठाकुर,नीना गौतम,आशा डोगरा,डीआर ठाकुर,रेणुका गौतम,सुरेंद्र तीबोग्पा ,पूजा कश्यप,श्वेता मेहरा ,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएमओ ने सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया और कुल्लू में स्वास्थ्य क्षेत्र में आने बाले आधुनिक परिवर्तनों के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुल्लू में स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन होने बाले हैं। उन्होंने कहा कि अब हार्ट के मरीजों को चंडीगढ़ व शिमला नहीं जाना पड़ेगा।

कुल्लू अस्पताल में 7.94 करोड़ की लागत से कैथ लेब का निर्माण होने जा रहा है। अब हार्ट से संबंधित सभी इलाज यहीं पर होंगें। जैसे हार्ट अटैक पड़ने पर चंडीगढ़ या शिमला जाना पड़ता था अब उन्हें यह सुविधा यहीं पर मिलेगी। उन्होंने कहा इसके अलावा सभी हृदय रोगों संबधी इलाज यहीं पर होंगें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक बड़ी यूनिट और कुल्लू के लिए आई है जो क्रिटीकल केयर ब्लॉक है। क्रिटीकल केयर ब्लॉक सिविल अस्पताल तेगूबहड़ में स्थापित हो रहा है,इसके लिए सरकार की तरफ से 25 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। यहां हर क्रिटीकल इलाज होंगें। हर प्रकार की इमरजेंसी चाहे गायनी के हो,एक्सीडेंट हो,आंखों के हो अर्थो के हो या फिर सर्जरी के हो सभी का तुरंत इलाज होगा। उन्होंने कहा कि यह सेंटर भी कुल्लू अस्पताल में ही खुलना था लेकिन जगह की कमी के कारण तेगूबहड़ में खोला जा रहा है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





