प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर जिला कुल्लू की विभिन्न इकाइयों में मूक प्रदर्शन किया गया
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर जिला कुल्लू की विभिन्न इकाइयों में मूक प्रदर्शन किया गया
देसी चैनल कुल्लू
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू की कुल्लू इकाई, हरिपुर इकाई, गाड़ा गुसैन इकाई एवं बंजार इकाई द्वारा* अपनी–अपनी इकाइयों में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर मूक प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार की छात्र-विरोधी नीतियों और लंबे समय से लंबित शैक्षणिक मुद्दों पर सरकार की उदासीनता के विरोध में किया गया।

जिला संयोजक अभिनव कश्यप ने बताया कि
सरकार लगातार छात्र हितों को अनदेखा कर रही है। विश्वविद्यालयों की अव्यवस्थित स्थिति, कमजोर आधारभूत ढांचा, रोजगार के नाम पर किए जा रहे झूठे दावे, तथा प्रदेश में कानून-व्यवस्था और नशाखोरी का बढ़ता संकट—इन सभी मुद्दों पर सरकार की विफलता स्पष्ट दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि मूक प्रदर्शन के माध्यम से एबीवीपी ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि अब छात्र समुदाय की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता।

परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इन मांगों पर शीघ्रता से ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और व्यापक व तीव्र किया जाएगा।
एबीवीपी का कहना है कि शिक्षा छात्रों का अधिकार है और इसे राजनीति का शिकार बनाना किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
*मुख्य माँगें -*
छात्र संघ चुनाव तत्काल बहाल किए जाएँ।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाया जाए।
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 112 हैक्टेयर भूमि हड़पने की प्रक्रिया रोकी जाए।
कृषि, तकनीकी और नौणी विश्वविद्यालयों में स्थाई कुलपतियों की नियुक्ति शीघ्र की जाए।
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर हेतु लंबित 30 करोड़ रुपये तुरंत जमा करवाए जाएँ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूर्ण रूप से लागू की जाए।
महाविद्यालयों व क्षेत्रीय केंद्रों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ की जाए।
100 स्कूलों को परिवर्तित करने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाए।
5 लाख नौकरियों के झूठे दावे बंद कर स्थाई रोजगार दिया जाए।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





