राईल के व्यक्ति से 2.78 हीरोइन/चिट्टा व 11.94 ग्राम चरस बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
2.78 हीरोइन/चिट्टा व 11.94 ग्राम चरस बरामद
पूजा कश्यप /देसी चैनल
कुल्लू /दिनांक 14.02.2025 को पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अखाड़ा बाजार कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान अखाड़ा बाज़ार कमेटी पार्किंग में महेंद्र सिंह उर्फ लिंगों माम (36 वर्ष) पुत्र श्री शिव राम निवासी राईल डाकघर पीज तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से *2.78 हीरोइन/चिट्टा व 11.94 ग्राम चरस/ कैनाबिस* बरामद की गई है । महेंद्र सिंह उर्फ लिंगों माम उपरोक्त्त के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20,21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
