पूर्व मंत्री के भाई का आया जवाब ,कहा हम विकास के विरोधी नहीं, गांव तक पहुंचनी चाहिए सड़क

Screenshot
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पूर्व मंत्री के भाई का आया जवाब ,कहा हम विकास के विरोधी नहीं, गांव तक पहुंचनी चाहिए सड़क
पूजा कश्यप/ देसी चैनल कुल्लू
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पूर्व मंत्री के भाई द्वारा सड़क रोकने के मामले में पूर्व मंत्री के भाई निरत शर्मा का जवाब आया है। निरत शर्मा ने कहा है कि हम विकास के विरोधी नहीं है बल्कि हम चाहते हैं कि गांव तक सड़क पहुंच जाए। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने गांव पहुंचने से पहले ही सड़क रोक दी और हम सबसे जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि किसी को भी सड़क गांव तक जाने के लिए रोकनी नही चाहिए। लेकिन मैंने सड़क इसलिए रोकी ताकि गांव के लोगों को सबक मिल सके कि यदि आप लोग गांव तक सड़क पहुंचने से रोक सकते हैं तो हम पहले ही सड़क को बंद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मकसद सिर्फ इतना है कि गांव तक सड़क पहुंचे और कोई भी न रोके। यदि गांव बाले ही अपने गांव को सड़क पहुंचने से रोक रहे हैं तो क्यों न हम भी रोके। क्योकि हमने अपनी जमीन गांव के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए दी थी। गौर रहे कि आज प्रदेश की मुख्य खबर यह रही कि पूर्व मंत्री के भाई ने ग्रामीणों की सड़क रोकी। पूर्व मंत्री के भाई ने कहा है कि हम विकास व ग्रामीणों के विरोधी नहीं है और सड़क गांव तक पहुंचेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
