मणिकर्ण के कसोल में हैश ब्राऊनी का पहला मामला आया सामने,पुलिस ने किया तस्करों का भंडाफोड़
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मणिकर्ण के कसोल में हैश ब्राऊनी का पहला मामला आया सामने,पुलिस ने किया तस्करों का भंडाफोड़
मणिकर्ण पुलिस ने हैश ब्राऊनी का पहला मामला पकड़ा है। कसोल के एक रेस्टोरेंट में यह धंधा चल रहा था। मणिकर्ण पुलिस ने प्रदेश में इस तरह का यह पहला एवं अनोखा मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मणिकर्ण पुलिस थाना के SHO संजीव वालिया की टीम को यह बड़ी कामयाबी मिली है। इस अनोखे मामले को सामने लाने के बाद मणिकर्ण पुलिस की सराहना हो रही है कि पुलिस ने इस तरह के मामले को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार जर्मन बेकरी कसोल में यह धंधा चला था और ब्राऊनी में हैश मिक्स करके ग्राहकों को परोसी जा रही थी। पुलिस ने पांच हैश ब्राऊनी को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा 45 ग्राम चरस भी बरामद की है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वेविंग मशीन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है जिसमें इस धंधे को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि इसके अलावा और कौन-कौन व किस किस पकवानों में हैश परोसी जा रही है। उधर डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस ने इस तरह का पहला मामला सामने लाया है और इस बेकरी में इस तरह का धंधा चला था जिसका पटाक्षेप कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





