आलम चंद ठाकुर के निधन पर पूर्व मंत्री सत्या प्रकाश ठाकुर ने जताया शोक।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आलम चंद ठाकुर के निधन पर पूर्व मंत्री सत्या प्रकाश ठाकुर ने जताया शोक।
देसी चैनल कुल्लू
शैंशर कोठी के तुंग गांव से संबंध रखने वाले मनु ऋषि जी के मुख्य पालसरा आलम चंद ठाकुर ने हाल ही में 93 बर्ष की उम्र में अपनी संसारिक यात्रा पुरी की।
जिससे पूरी सैंज घाटी में शोक की लहर दौड़ी। आलम चंद पालसरा एक एसे शख़्स थे जो शैशर घाटी में सेब का बगीचा लगाने वाले पहले किसान और एक अच्छे राजनीतिज्ञ तथा कुल्ल्वी नाटी के किंग थे ।
उनके निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने का लगातार तांता लगा हुआ है । दुर-दुर से लोग दुःख दर्द बांटने पहूंच रहे है। आलम चंद पालसरा पत्रकार मोहेंद्र के दादा थे। इस दुःख की घड़ी में पूर्व मंत्री ठाकुर सत्या प्रकाश ने शोक प्रकट करते हुए परिवार के साथ दुःख दर्द सांझा किया।
आलम चंद ठाकुर अपने पिछे तीन बेटे दो बेटी व छ : पोते का एक विशाल परिवार छोड़कर चले गए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
