पहनवी गांव में सड़क पहुंचने पर गांव में जश्न का माहौल, जताया विधायक सुरेंद्र शौरी का आभार।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पहनवी गांव में सड़क पहुंचने पर गांव में जश्न का माहौल, जताया विधायक सुरेंद्र शौरी का आभार।
*आजादी के 77 वर्षों बाद ग्रामीणों को मिली सड़क सुविधा।*
ग्राम पंचायत तलाड़ा के अंतर्गत पहनवी गांव आजादी के 77 वर्ष बाद सड़क से जुड़ गया है। गांव में सड़क पहुँचने से ग्रामीणों का जीवन सुकर हो जाएगा। कृषि प्रधान इस क्षेत्र के लिए सड़क सुविधा मिलने से अब कृषकों कृषि कार्यों में काफ़ी सुविधा मिलेगी। पंचायत प्रधान मोहर सिंह ने कहा है कि स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस संपर्क सड़क के निर्माण के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि से कुल मिलाकर 8 लाख रुपए की राशि जारी की है जिससे यह निर्माण संभव हो पाया है। गौरतलब है कि पहनवी गांव के लिए बड़ी बस योग्य सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है जो पिछले दो वर्ष से गांव के समीप रुका पड़ा है। विधायक शौरी ने कहा है कि पिछली सरकार के समय पहनवी गांव के लिए अनुसूचित जाति उप योजना तहत सड़क योजना को शामिल कर निर्माण शुरू किया गया था। परंतु कांग्रेस सरकार ने पिछले दो बर्षों से इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई है व गांव के समीप ही दो वर्षों से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। सरकार की अनदेखी के कारण व ग्रामीणों की सुविधा हेतु अब वैकल्पिक संपर्क सड़क का निर्माण कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की गई है।
विधायक ने सरकार से माँग की है कि गांव के लिए निर्माणाधीन मुख्य सड़क के बंद पड़े निर्माण कार्य को जल्द शुरू कर क्षेत्र को सुविधा प्रदान करे। स्थानीय बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा, प्रधान मोहर सिंह, पंच ओम चंद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भूमि राम व ग्रामीणों महेंद्र सिंह, रति राम, शिव राम, गुडडू ठाकुर, उतम राम, सुनी चंद, चरण दास, लक्ष्मण सिंह, धनी राम इत्यादि ने विधायक शौरी का इस सड़क निर्माण के लिए आभार जताया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
