बने बनाए भवन को जनता को समर्पित करने में सरकार ने लिया डेढ़ वर्ष का समय: दीवान वर्मा
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बने बनाए भवन को जनता को समर्पित करने में सरकार ने लिया डेढ़ वर्ष का समय: दीवान वर्मा*
बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पलदी घाटी में थाटीबीड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन को मंगलवार को थाटीबीड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को समर्पित किया गया। हालाँकि इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाली विटर कार्निवल के दौरान मनाली से ही कर दिया था परंतु मंगलवार को कांग्रेस ने मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम कर इस भवन को जनता को समर्पित किया। जिसमें स्थानीय लोगों में कोई उत्साह नहीं था।गौरतलब है कि इस भवन के लोकार्पण में हो रही देरी को लेकर पलदी घाटी की जनता ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी की अगुआई में सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन भी किया था जिसमें भवन को एक माह के भीतर जनता को समर्पित करने का सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था। अंतत: सरकार ने दो सप्ताह बाद अब इस भवन का उद्घाटन कर दिया है। ग्राम पंचायत थातीबीड़ के प्रधान दीवान वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण पर ख़ुशी जताते हुए कहा है कि आक्रोश प्रदर्शन के दो सप्ताह के भीतर उद्घाटन होना जनबल की जीत है। पूर्व की जयराम सरकार ने इस भवन के उद्घाटन के लिए 2.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी व निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू किया गया था। वर्ष 2023 में भवन बन कर तैयार हो चुका था जोकि आज इस भवन का उद्घाटन वर्ष 2025 में किया जा रहा है। वर्तमान सरकार ने घाटी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के बजाए जनता को स्वास्थ्य केंद्र के भवन तक के लिए तरसाया है। जहाँ स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्थाई चिकित्सक, कर्मचारियों व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी वहाँ वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन होने के बाबजूद डेढ़ वर्ष से निजी भवन में सवास्थ्य केंद्र को चलाकर घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बदहाली की ओर धकेला है। दीवान ने कहा आज कांग्रेस को कार्यक्रम करने के लिए पूरी बंजार विधानसभा से लोग लाने पड़े जबकि स्थानीय लोग बहुत कम थे।। उन्होंने कहा पिछले 2वर्षों में कांग्रेस सरकार ने पलदी घाटी में कोई भी नया काम नहीं किया है। अब भाजपा के कार्य का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





