कुल्लू प्रेस क्लब में प्रशासक नियुक्त,प्रधान धनेश गौतम सहित कई सदस्यों ने किया स्वागत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कुल्लू प्रेस क्लब में प्रशासक नियुक्त,प्रधान धनेश गौतम सहित कई सदस्यों ने किया स्वागत
देसी चैनल कुल्लू। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में जिलाधीश एवं सहायक रजिस्टार तोरुल एस रवीश ने प्रशासक की नियुक्ति कर दी है। उधर प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम सहित अधिकतर सदस्यों ने स्वागत किया है। प्रेस क्लब के अनुसार क्लब के चुनाव 14 फरवरी को होने थे,लेकिन उससे पहले प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई है। गौर रहे कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के भवन का निर्माण प्रधान धनेश गौतम के कार्यकाल में शुरू हुआ था और वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। इसके बाद वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसका उदघाटन कर प्रेस क्लब के भवन को धनेश गौतम की ही कार्यकारिणी को सुपुर्द किया था। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रेस क्लब के लिए अविस्मरणीय कार्य किए हैं जो सदस्यों को मालूम है। प्रेस क्लब को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया है। प्रेस क्लब केंटीन का निर्माण किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल को विधायक सुंदर ठाकुर द्वारा दी निधी से शीशे लगाकर प्रेस वार्ता लायक बनाया गया। यही नहीं इस दौरान प्रेस क्लब ने कई सराहनीय कार्य किए। प्रेस क्लब के सदस्यों को मेरे कार्यकाल के दौरान 54 आवार्ड प्राप्त हुए हैं। यही नहीं प्रेस क्लब ने पर्यावरण के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किए हैं और सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमी बच्चों को सम्मानित किया है। प्रेस क्लब ट्रॉफी के अलावा कई खेलों का भी आयोजन किया जाता रहा है और महिलाओं के सम्मान के लिए समय समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
