13 14 फरवरी को कुल्लू के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बंद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
13 14 फरवरी को कुल्लू के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बंद
पूजा कश्यप /देसी चैनल कुल्लू
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कल्लू ने बताया है की 11/0.415 केवी 630 के० वी० ए० सब-स्टेशन ढालपुर, 11/0.415 केवी 250 के० वी० ए० सब-स्टेशन हनुमानिबाग की एलटी लाइन की मुरमत व पेड़ के कटान के कार्य हेतु दिनांक 13 फरवरी,2025 वीरवार व 14 फरवरी,2025 शुकरवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक हनुमानिबाग व डैड हाउस के आस पास क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
