बागा सराहन में एक ढाबे से अबैध शराब बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बागा सराहन में एक ढाबे से अबैध शराब बरामद
पूजा कश्यप /देसी चैनल
दिनांक 15.02.2025 को पुलिस थाना निरमंड की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बागा सराहन में ढाबा/ होटल की तलाशी के दौरान *04 बोतलें/ 02 बोतलें/ 07 बोतलें (कुल 13 बोतलें) नाजायज शराब* बरामद की गई है । इस संदर्भ में सुन्दर सिंह निवासी गाँव ढलेर डाकघर सराहन, दलीप सिंह निवासी गांव व डाकघर सराहन तथा पवन कुमार निवासी गांव व डाकघर बागा सराहन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना निरमंड में कुल तीन अभियोग पजींकृत किए गए है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
