शरणधार से होरनगाड़ तक होगा सड़क निर्माण: शौरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शरणधार से होरनगाड़ तक होगा सड़क निर्माण: शौरी
*वैकल्पिक सड़क मार्गों के जाल से जुड़ेगा चैहनी पंचायत का हर गांव।
देसी चैनल
ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी छोटी आबादी वाले अनेकों गांव सड़क सुविधा की राह देख रहे हैं। विधायक प्राथमिकता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राज्य बजट व अन्य माध्यमों से सड़क निर्माण कर सड़क से वंचित आबादी को सड़क सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-IV शुरू की गई है। जिससे बड़ी आबादी के अनेकों गांवों को लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त अन्य संसाधनों से भी सड़क निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत चैहनी के अंतर्गत शरणधार गांव में सड़क पहुँचने पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी का आभार जताया व इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर ख़ुशी का इजहार किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत प्रधान पूर्ण चंद, प्रधान शिकारीघाट विजय ठाकुर, प्रधान टील हीरा सिंह दीपक व अन्य बरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति साथ मौजूद रहे। विधायक शौरी ने कहा कि शरणधार-धनियार सड़क के निर्माण में बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस सड़क के माध्यम से बिहार व होरंनगाड़ जैसे बड़े गांवों तक वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने की प्रतिबद्धता को भी विधायक सुरेंद्र शौरी ने दोहराया। विधायक शौरी ने कहा है कि ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा व बेहतर सड़क सुविधा का लाभ ग्रामीणों को दिया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
