हिमाचली लोक गायक करतार कौशल का वीडियो एल्बम लूपा छुपिए ओ झुरिए यूट्यूब पर हुआ लॉन्च
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचली लोक गायक करतार कौशल का वीडियो एल्बम लूपा छुपिए ओ झुरिए यूट्यूब पर हुआ लॉन्च
विजन इंडिया के एमडी डीसी कौशल पधारे मुख्य अतिथि
पूजा /देसी चैनल कुल्लू। कुल्लू जिला की सैंज घाटी के प्रसिद्ध लोक गायक करतार कौशल की वीडियो एल्बम लूपा छुपिए ओ झुरिए
राग ध्वनि प्रजेंट्स यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हो गई है। सोमवार को एक सादे समारोह में विजन इंडिया के एमडी डीसी कौशल के कर कमलों द्वारा इस वीडियो एल्बम का विमोचन किया गया। इस मौके पर लोक गायक करतार कौशल ने कहा कि यह उनका प्रथम एल्बम है हालांकि जिला व प्रदेश के अन्य लोक गायको के साथ उनके बहुत से वीडियो एल्बम में काम किया है और ऑडियो भी उनकी यूट्यूब में बहुत है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रेम गीत है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को चुप-चुप के मिलने को कहता है। इस गीत मैं संगीत प्रसिद्ध संगीतकार देव नेगी द्वारा दिया गया और पुरुष मॉडल देव माइकल और युवती मॉडल पूजा आर्या ने अभिनय किया है।
12b3069f-e8e7-43cd-9ba1-3a2d8f1f8701
उन्होंने कहा कि वीडियो की डायरेक्शन और एडिटिंग निखिल कौशल द्वारा की गई है और इस वीडियो को अखिल कौशल द्वारा फिल्माया गया है ।आपको बता दें कि इस वीडियो एल्बम की शूटिंग तीर्थन वैली के ग्रीन वैली बठाहड़ के गालिंगचा गांव में हुई है और इसमें जो सहयोगी कलाकार ग्रीन वैली महिला मंडल गालिंगचा की महिलाओं ने बेहतरीन नृत्य किया है। करतार कौशल ने संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर व लाइक करें। वही विजन इंडिया के एम डी डीसी कौशल ने कहा कि करतार कौशल जहां एक अच्छे लोक गायक है वही एक बरिशठ पत्रकार भी है। उन्होंने इस वीडियो एल्बम के विमोचन पर इसमें कार्य करने वाले सभी कलाकारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज से पहले भी करतार कौशल प्रदेश के विभिन्न विभिन्न मेलों में कार्यक्रम देते आए हैं और उनके यूट्यूब पर अनेकों गाने भी है । कहा कि कौशल काफी समय से हिमाचल की संस्कृति और संरक्षण वर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं इस मौके पर उनके साथ कुलदीप कुमार सहित राग ध्वनि प्रजेंट्स के पदाधिकारी ,देव माइकल और पूजा आर्य सहित अन्य गण मान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





