क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन 2025 इस बार कुल्लू में 22 से 24 फरवरी तक
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन 2025 इस बार कुल्लू में 22 से 24 फरवरी तक
देसी चैनल कुल्लू। क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन 2025 इस बार कुल्लू में 22 से 24 फरवरी तक मनाया जा रहा है। यह सम्मेलन देव सदन कुल्लू में आयोजित होगा और देश के आठ राज्यों के 150 से अधिक वैदिक विद्वान इसमें हिस्सा लेंगे। महाऋषि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एव व्यास संस्कृत महाविद्यालय कुल्लू के संस्थापक डाक्टर ओम ने यहां प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इस सम्मेलन को आयोजित करने का अवसर हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू को मिला है। लिहाजा 22 से 24 फरवरी तक देवभूमि कुल्लू वैदिक मंत्रों से सराबोर हो जाएगी। इसका शुभारंभ 22 फरवरी को केंद्रीय संस्कृत विद्यालय के कुलपति श्रीनिवास बरखेड़ी करेंगें जबकि अध्यक्षता महाऋषि संदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्यालय के उपाध्यक्ष ह्रदय रजन करंगे। वहीं महेश्वर सिंह वशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे। 23 फरवरी को वेदों की भव्य शोभायात्रा होगी। यह शोभायात्रा रथ मैदान से शुरू होकर ढालपुर की परिक्रमा करेंगें और इसमें सभी छात्र व विद्वान भाग लेंगे। 24 फरवरी को विधायक मुख्यातिथि होंगे और श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यालय के कुलपति कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





