भारत- भारती की छः छात्राओं का वूशु नॉर्थ ज़ोन खेलो इंडिया के लिए चयन
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भारत- भारती की छः छात्राओं का वूशु नॉर्थ ज़ोन खेलो इंडिया के लिए चयन
पूजा कश्यप /देसी चैनल कुल्लू
आज राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग ले कर लौटे छात्रों का स्कूल में स्वागत किया गया . प्रधानाचार्य डॉ निरंजन देव शर्मा ने छात्रों और वूशु कोच लूदर चंद को बधाई देते हुए बताया कि अंकिता ठाकुर , स्मृति ठाकुर , सान्या ठाकुर , आँचल हांडा , रागिनी तथा तान्या का चयन गोल्ड मेडल हासिल करने के पश्चात खेलो इंडिया के तहत नॉर्थ ज़ोन वूशु प्रतियोगिता के लिए हो गया है ।

इनके अतिरिक्त जीनिया ठाकुर और पल्लवी ठाकुर ने रजत तथा स्वस्तिका ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया . प्रधानाचार्य ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए नए सत्र में स्कूल में स्पोर्ट्स मैट उपलब्ध कराई जाएगी . उन्होने बताया कि गत वर्ष भी स्कूल की छात्रा अक्षिता ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के लिए हुआ था .
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





