जिला कुल्लू पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की विशेष बैठक प्रधान ऋषभ डोगरा की अध्यक्षता में हुई आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिला कुल्लू पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की विशेष बैठक प्रधान ऋषभ डोगरा की अध्यक्षता में हुई आयोजित
पूजा कश्यप /देसी चैनल कुल्लू
पटवारी एवं कानूनगो महासंघ, हिमाचल प्रदेश के आवाहन पर आज जिला पटवारी एवं कानूनगो महासंघ, जिला कुल्लू की विशेष बैठक जिला प्रधान ऋषभ डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जिला की सभी तहसीलों से प्रतिनिधि व अन्य सदस्य मौजूद रहे व बाह्य सराज के सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
बैठक में ज़िला के सभी मौजूद सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा पटवारी व कानूनगो को ज़िला संवर्ग से राज्य संवर्ग में बदलने पर व हमारी मांगों को अनदेखा करने पर पटवारी व कानूनगो राज्य महासंघ व जिला महासंघ सरकार के इस नीरस रवैये का कड़ा विरोध करता है। महासंघ सरकार से दोबारा अनुरोध करता है कि राज्य संवर्ग की अधिसूचना को वापिस लिया जाए व बलवान कमेटी द्वारा जो सिफारिशें सरकार को भेजी गई है उन्हें तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
जिला महासंघ सरकार के संज्ञान में लाना चाहता है कि प्रपत्र संख्या Ref-JPKA/23-25/140 दिनांक 20/08/2024 को राज्य महासंघ ने अपनी सभी जायज़ मांगे सरकार के समक्ष रखी है। और उस पत्र में यह भी चेताया गया था कि सरकार यदि महासंघ की मांगो को अनदेखा करके राज्य संवर्ग या राज्य स्तरीय तबादला नीति बारे अधिसूचना जारी करती है तो महासंघ तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो आंदोलन करने पर विवश होगा। जिसका पूर्ण रूप से दायित्व प्रदेश सरकार का होगा ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सरकार के एकाधिकार निर्णय के खिलाफ राज्य कार्यकारिणी के पत्र संख्या JPKA/23- 25/08 दिनांक 26/02 /2025 की अनुपालना एवं समर्थन में जिला कुल्लू के समस्त पटवारी व कानूनगो 28 फरवरी 2025 से (आपदा का कार्य छोड़कर) पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो आंदोलन करने जा रहे हैं। जिसका पूर्ण दायित्व प्रदेश सरकार का होगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
