वाह रे चयनकर्ता: महिला विरोधी पत्रकार का उत्कृष्ट आवार्ड के लिए चयन,महिला पत्रकारों का विरोध
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वाह रे चयनकर्ता: महिला विरोधी पत्रकार का उत्कृष्ट आवार्ड के लिए चयन,महिला पत्रकारों का विरोध
कुल्लू। वाह रे पत्रकार संस्था एवं चयनकर्ता,उत्कृष्ट आवार्ड के लिए महिला विरोधी पत्रकार चुनने का श्रेय लिया। मनाली की एक पत्रकार संस्था ने एक ऐसे पत्रकार का चयन उत्कृष्ट आवार्ड के लिए किया है जो महिला विरोधी गतिविधियों में चर्चित रहे हैं। कुल्लू की कुछ महिला पत्रकारों इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए विरोध किया है। यही नहीं महिला पत्रकारों ने उक्त पत्रकार संस्था का भी विरोध किया है और इस संस्था की आगामी कवरेज पर भी रोक लगा दी है। उक्त तथाकथित पत्रकार पिछले दिनों महिला विरोधी गतिविधियों में सोशल मीडिया में भी चर्चित रहा। दरअसल कुल्लू की एक नवोदित महिला पत्रकार को जिला प्रशासन द्वारा महिला दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया और उक्त सोशल मीडिया के पत्रकार ने उस समय काफी कुछ अंटशंट बकवास सोशल मीडिया प्लेट फार्म में की थी और अपने सहित पूरी पत्रकार विरादरी की भी किरकिरी करवाई थी। उस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उक्त पत्रकार को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी जिस कारण उसने देर रात अपनी पोस्ट डिलीट की थी। यही नहीं उक्त पत्रकार ने इससे पहले महिला पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया था जिसका मामला दर्ज है। महिला पत्रकार श्वेता ,पूजा ठाकुर, लवलीन थर्माणी,पूजा कश्यप,नीना गौतम आदि ने उक्त संस्था के खिलाफ विरोधी स्वर में कहा है कि मनाली की उक्त पत्रकार संस्था के बिचार भी शायद महिला विरोधी है। उन्होंने कहा कि उक्त पत्रकार संस्था को इस आवार्ड का नाम महिला विरोधी उत्कृष्ट आवार्ड रखना चाहिए। उधर जब इस विषय में उक्त पत्रकार संस्था के हेड से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह संस्था का मामला व विषय है और संस्था ने चयन किया है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





