40 लोगों ने किया रक्तदान , नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट बैनर तले संवेदना – 2 के अंतर्गत रक्तदान शिविर किया आयोजित
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
40 लोगों ने किया रक्तदान , नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट बैनर तले संवेदना – 2 के अंतर्गत रक्तदान शिविर किया आयोजित
देसी चैनल कुल्लू
सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी , रोटरी क्लब कुल्लू एवं यू वाह संस्थाओं ने रक्त एकत्र संग्रहालय के संयुक्त तत्वाधान में किया शिविर आयोजित
नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट ( NIFAA ) बैनर तले संवेदना – 2 के अंतर्गत सामाजिक संस्थाओं री इमेजिन ज़िंदगी , रोटरी क्लब एवं यू वाह द्वारा क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर का विधिवत शुभारंभ सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी द्वारा किया गया । री इमेजिन ज़िंदगी संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि शशि पाल नेगी व विशेष अतिथि ओम प्रकाश आड़ एवं रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष अंशुल पराशर को पवित्र खताग पहना कर स्वागत किया गया तत्पश्चात सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी एवं रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष अंशुल पराशर द्वारा स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया । रक्तदान शिविर में अनेकों युवाओं एवं युवतियों ने भी अपना अपना बेशकीमती योगदान दिया गया । शिविर में जुड़वां भाई राम व शाम ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया वहीं ज़िला कांगड़ा से आए युवा दक्ष ने भी रक्तदान किया । सहायक आयुक्त उपायुक्त शशि पाल नेगी ने बताया कि रक्तदान जैसा पुण्य के काम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं होता और रक्त एकत्र संग्रहालय में भी ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए रक्त तभी उपलब्ध होता है जब हम और आप रक्तदान करेंगे । उन्होंने आयोजकों को एक नेक काम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंशुल पराशर व यू वाह एनजीओ के अध्यक्ष दर्शन ने बताया कि 21 मार्च से 23 मार्च तक संवेदना -2 के अंर्तगत पूरे देश में 2400 रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है और 1, 50, 000 यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य लिया गया है और इसी कड़ी में जिला कुल्लू में तीन सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस शिविर को आयोजित किया गया है और 40 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





