सूत्रधार कला संगम द्वारा स्व. लाल चन्द प्रार्थी की 109वीं जयंती पर ‘शाम-ए-ग़ज़ल’ का भव्य आयोजन, सुरों व संस्कृति की झलक से सजी शाम”
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूत्रधार कला संगम ने मनाई स्व. लाल चन्द प्रार्थी की 109वीं जयंती, ‘शाम-ए-ग़ज़ल’ में बही सुरों की सरिता
देसी चैनल कुल्लू /पूजा कश्यप
सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा स्वर्गीय लाल चन्द प्रार्थी की 109वीं जयंती के अवसर पर “शाम-ए-ग़ज़ल” कार्यक्रम का भव्य आयोजन सूत्रधार भवन के सभागार में किया गया। इस विशेष संध्या में ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू, सुश्री कविता ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय प्रार्थी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संस्था द्वारा मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा अनुसार शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में समाजसेवी व एमडी कुल्लू हाईवे पेट्रोल पंप नजदीक भूतनाथ, श्री बृज डी.सी. यादव, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ग़ज़ल गायक डॉ. सुधीर शर्मा एवं उनके साथ पधारे तबला वादक तरुण राज गौड़ को भी पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया।संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि स्व. लाल चन्द प्रार्थी ने हिमाचल की भाषा और संस्कृति को नई पहचान दी। भाषा अकादमी की स्थापना, कुल्लू दशहरे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाना और मुक्ताकाश कला केंद्र की स्थापना जैसे कार्य उनकी देन हैं, इसी कारण उन्हें ‘चाँद कुल्लवी’ कहा जाता है।

शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। डिंपल, अमीषा सेन और रामेश्वर महंत ने मधुर गायन से मन मोहा, जबकि रेखा और तारा शर्मा ने नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक डॉ. सुधीर शर्मा, जिन्होंने एक से बढ़कर एक ग़ज़लों की प्रस्तुति दी। उनके साथ तबले पर तरुण राज गौड़ और बांसुरी पर निशांत गौतम ने संगत की।
मुख्यातिथि कविता ठाकुर ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा कला, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन सुंदर श्याम महंत द्वारा कुशलता से किया गया।
इस अवसर पर APRO जय प्रकाश शर्मा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, साहित्य एवं कला मंच के अध्यक्ष अनुराग प्रार्थी, सचिव शिवानी, कमला प्रार्थी, इंद्रा शर्मा, प्रेमलता अवस्थी, कैप्टन रणधीर सल्हुरिया सहित सूत्रधार कला संगम के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष श्री दिनेश सेन, जो इन दिनों न्यूज़ीलैंड में हैं, ने वर्चुअल रूप से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





