ब्रेकिंग: पांगी-उदयपुर मार्ग बंद,29 महिला आरक्षी सहित 66 जवान फंसे,जंगल कैंप में आया फ्लैश फ्लड,10 मिनट पहले कुल्लू प्रेस की टीम सुरक्षित निकली
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ब्रेकिंग: पांगी-उदयपुर मार्ग बंद,29 महिला आरक्षी सहित 66 जवान फंसे,जंगल कैंप में आया फ्लैश फ्लड,10 मिनट पहले कुल्लू प्रेस की टीम सुरक्षित निकली
देसी चैनल ,तिन्दी उदयपुर।
पांगी-उदयपुर मार्ग में CM के दौरे से बापस लौट रहे,66 जवान मार्ग बंद होने से फंस गए हैं। जिनमें 29 महिला आरक्षी भी शामिल है। फंसे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर तिन्दी पहुंचा दिया है। इससे पहले कुछ समय पहले ही कुल्लू प्रेस की टीम वहां से सुरक्षित निकल चुकी थी।
प्रभारी पुलिस चौकी तिंदी द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, केलांग को सूचना दी गई कि जंगल कैंप जो पुलिस चौकी तिंदी से 8 किलोमीटर पीछे है वहां पर एक फ्लैश फ्लड आने के कारण 2nd IRBN की दो बसें एवं तीन HRTC की बसें फंस गई थीं। जिनमें 29 महिला आरक्षी एवं 37 आरक्षी कुल 66 जवान थे।
जिस पर पुलिस चौकी तिंदी की टीम को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए। BRO टीम एवं पुलिस चौकी टीम द्वारा मौका में जाकर देखा गया कि पानी का बहाव अत्यधिक तेज है, जिससे सड़क आज रात के समय में नहीं खोली जा सकती। सभी लोगों को सुरक्षित इस समय Forest Rest House तिंदी एवं BRO कैंप में BRO की गाडियो में सुरक्षित लाया गया है एवं ठहराया गया है। जैसे ही सुबह सड़क यातायात हेतु उपयुक्त होगी, सभी को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





