बदाह गोम्पा में 12 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी बुद्ध जयंती

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देसी चैनल कुल्लू
कुल्लू के समीप स्थित प्रसिद्ध और ऐतिहासिक बदाह गोम्पा में 12 मई को बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह आयोजन पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर खम्स्-गार टशी जोङ से श्रद्धेय खेनपो आचार्य डिमेद नेगी जी मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। समारोह की शुरुआत सुबह छोग् पूजा से होगी, जिसमें शाढ़ाबाई देछेन छोस्-खोर महाविहार के पावन लामागण पूजा करेंगे।
बुद्ध जयंती पर श्रद्धेय डिमेद नेगी जी महात्मा बुद्ध के उपदेशों, शिक्षाओं और सिद्धांतों पर विशेष प्रवचन देंगे, जिसे बड़ी श्रद्धा और ध्यान से श्रोता सुनते हैं।
इसके बाद हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चर स्कूल बटाहर विहार के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। आयोजन के दौरान लाहौल के कई अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
लोगों के बैठने, जलपान, चायपान और दोपहर के भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया है। इस वर्ष भव्य भंडारे का आयोजन श्रीमती डॉ. सोनम छोमो मियास (बिलिंग) के सौजन्य से किया जा रहा है, जबकि नाश्ते का प्रबंध सुश्री देछेन पालमो टस्क्याङपा (लोअर केलंग) द्वारा किया गया है।
समारोह को सफल बनाने के लिए महिला मंडल और गोम्पा सोसाइटी के सदस्यगण तन-मन से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सादर उपस्थित होने की अपील की है।
भवतु सर्व मङ्गलम्। नमो बुद्धाय।
Report By Pooja Kashyap

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
