कांग्रेस सरकार की लापरवाही से वर्ष 2023 की आपदा के घाव नासूर बने: विधायक शौरी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कांग्रेस सरकार की लापरवाही से वर्ष 2023 की आपदा के घाव नासूर बने: विधायक शौरी
बंजार,देसी चैनल कुल्लू
बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वर्ष 2023 की बरसाती आपदा से हुए नुकसान के घाव आज भी भर नहीं पाए हैं और इस वर्ष अब तक हुई बरसात से वे जनता के लिए नासूर हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की बेफिक्री और लापरवाही के कारण क्षेत्र के कई गाँव पूरी तरह उजड़ने की कगार पर पहुँच गए हैं।
विधायक शौरी ने कहा कि अगस्त का महीना समाप्त होने को है, लेकिन बरसात का दौर अब भी जारी है। हर बारिश के बाद प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से नुकसान की खबरें लगातार आ रही हैं। 25 जून से शुरू हुई तबाही की यह श्रृंखला आज बंजार विधानसभा क्षेत्र में आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की बरसात से क्षेत्र में अभूतपूर्व नुकसान हुआ है। मकान, जमीनें, बगीचे, सड़कें और सरकारी संपत्ति बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई गाँव उजड़ने की स्थिति में पहुँच गए हैं। वर्ष 2023 की बरसात से भूस्खलन प्रभावित गाँव –सारी ,बंदल, वर्डा, शराई, गलवाहधार – आज पूरी तरह से उजड़ने की कगार पर हैं।
विधायक शौरी ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार 2023 की आपदा से सबक लेने में नाकाम रही है। यदि आपदा के तुरंत बाद ठोस कदम उठाए जाते और सड़कों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक बचाव कार्य किए जाते तो जनता को आज इस भयावह स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का खतरा आकलन करवाकर त्वरित राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू करे, ताकि प्रभावित जनता को सुरक्षित आश्रय और जीवनयापन की सुविधा मिल सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
