
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विधायक सुरेंद्र शौरी का आपदा प्रभावित कोटला व चकुरठा पंचायतों का दौरा
क्षेत्र में जर्जर सड़कें, क्षतिग्रस्त मकान और ठप स्वास्थ्य सेवाएँ; फगवाना पाठशाला भवनों के लिए मिलेगा पुनर्वास मद से बजट
बंजार/देसी चैनल कुल्ल्रू
बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज ग्राम पंचायत कोटला व चकुरठा के खराल, फगवाना, नाहुली, कोटला, धाराखरी और जनेड़ा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनके दुख-दर्द को जाना और क्षेत्र में हुई क्षति का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्षेत्र की सड़क व्यवस्था बेहद खस्ता हालत में है, जिससे राहत कार्यों में भारी कठिनाइयाँ आ रही हैं। इसके अलावा लगभग 20 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लगभग उतने ही घर आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। विधायक शौरी ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाएगा और राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता से अंजाम दिया जाएगा।
आपदा प्रभावित चकुरठा पंचायत के दौरे के दौरान विधायक शौरी ने प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला फगवाना का भी निरीक्षण कर वर्तमान शिक्षण अधोसंरचना की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, आपदा राहत एवं पुनर्वास मद के अंतर्गत इन पाठशाला भवनों के लिए बजट उपलब्ध कराने का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। यहाँ पशु चिकित्सक, सड़क और स्वास्थ्य सेवाएँ कई महीनों से बाधित पड़ी हैं, जिससे लोगों की परेशानियाँ और बढ़ गई हैं। प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुँचाना और पुनर्वास कार्यों को धरातल पर गति देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विधायक शौरी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वे लगातार क्षेत्र में रहकर प्रभावित परिवारों के साथ जुड़े रहेंगे और हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
