अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा तथा हिमाचल प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष विद्या नेगी ने शिरकत की।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2025 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा तथा हिमाचल प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष विद्या नेगी ने शिरकत की।
उनके साथ दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर ठाकुर की धर्मपत्नी इंदिरा ठाकुर, जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर, दीपिका तथा अरुणा भी उपस्थित थे।
उपायुक्त एवं दशहरा उत्सव समिति की उपाध्यक्ष तोरूल एस रवीश ने अतिथियों का स्वागत किया।
अनुराधा राणा ने अपने संबोधन में कहा कि दशहरा उत्सव समिति कि यह पहल बहुत शानदार है कि इस बार के उत्सव को आपदा प्रभावित लोगों की मदद के अभियान के लिए समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की यह पहल बहुत ही सराहनीय है तथा समाज के लिए हमारी मदद की तत्परता को दर्शाती है।
इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
