शमशी वार्ड से जिला परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार बने पृथ्वीराज ठाकुर
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शमशी वार्ड से जिला परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार बने पृथ्वीराज ठाकुर
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सचिव रह चुके पृथ्वीराज ठाकुर — संगठन में निभाए विभिन्न दायित्व, जनता के बीच बनाई साफ छवि
देसी चैनल कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पंचायती राज चुनावों का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में कुल्लू जिले के शमशी वार्ड से पृथ्वीराज ठाकुर का नाम एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।
पृथ्वीराज ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश सचिव सहित पार्टी के कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। संगठन के साथ-साथ उन्होंने समाज सेवा में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।
भाजपा संगठन में वर्षों तक कार्य करते हुए उन्होंने जनता के बीच एक साफ और मजबूत छवि बनाई है। इसके अलावा आरएसएस में भी उन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं।
पृथ्वीराज ठाकुर के पिता, प्रताप ठाकुर, पूर्व में इसी वार्ड से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं और उनकी कार्यशैली व अनुभव को लेकर स्थानीय जनता आज भी उन्हें याद करती है।
ऐसे में यदि शमशी वार्ड की सीट ओपन रहती है, तो पृथ्वीराज ठाकुर को यहां से जनता का व्यापक समर्थन मिलना तय माना जा रहा है।
अब आने वाले पंचायती चुनाव के रोस्टर से यह तय होगा कि यह सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित होगी।
#HimachalElections #PanchayatiRaj #KulluPolitics #LocalElections #BJP #RSS #YouthLeader #DesiChannelKullu
देसी चैनल कुल्लूदेसी चैनल देवभूमि कुल्लूदेसी चैनल कुल्लू
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





