भुटिको में सहकार मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम की पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजली ।
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देसी चैनल कुल्लू
सहकारिता,कुल्लू शाल और हथकरघा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख्शियत स्वर्गीय ठाकुर वेद राम की 54 वीं पुण्य तिथि का आयोजन भुट्टिको परिसर में किया गया ।
इस अवसर पर भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने स्वर्गीय ठाकुर वेद राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ठाकुर वेद राम ने सहकारिता और कुल्लू हथकरघा उद्योग को अंतर राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठित करने में अपना पूरा जीवन लगाया था । उन्होंने कहा कि वे सही मायने में एक कर्मयोगी और युगद्रष्टा व्यक्तित्व थे जिनका व्याख्यान हमें आज राष्ट्रीय स्तर के सहकारों में शुमार गुणी जनों के साथ पढ़ने को मिलता है।

ठाकुर सत्य प्रकाश ने शोक सभा में उपस्थित असंख्य सहकारों, बुनकरों को शपथ दिला कर स्वर्गीय ठाकुर वेद राम के पदचिन्हों पर चलने संकल्प लिया ।
इस अवसर पर जिला परिषद की पूर्व सदस्य श्रीमती प्रेमलता ठाकुर, हिमबुनकर के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रहम स्वरूप ठाकुर, निदेशक भुटटिको ईन्द्रा देवी, सोहन सिंह, आत्मा राम, प्रेम सिंह मुख्य महाप्रबंधक विजय सिंह ठाकुर, महा प्रबंधक किशन चन्द, सुरती देवी, दिनेश ठाकुर, सहायक अभियंता अनुज ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, बीना देवी, राजेश ठाकुर, शालिनी, शशी ठाकुर,ओम प्रकाश, चाँद किशोर, रामदेव, मनी राम, निर्मला देवी, मीर चन्द शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह सहित सैंकड़ों सदस्य बुनकर उपस्थित रहे ।

|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





