अटल सदन में कुल्लू कान्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह,प्लस टू मेडिकल की छात्राओं ने मचाई धमाल
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अटल सदन में कुल्लू कान्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह,प्लस टू मेडिकल की छात्राओं ने मचाई धमाल
देसी चैनल कुल्लू।
अटल सदन में कुल्लू कान्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन दो दिन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पहले दिन अरण्यपाल कुल्लू संदीप शर्मा मुख्यातिथि रहे। जबकि दूसरे दिन आईटीबीपी के अधिकारी दवेंद्र सिंह परमार रहे। मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया और स्कूल के एमडी सुरेश कुमार और एडमिस्टेटर ऋतु ने कुल्वी परंपरा के साथ कुल्वी टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

प्लस टू मेडिकल की छात्राओं अपने नृत्य में धूम मचाई। सबसे पहले सरस्वती बंदना हुई और उसके बाद स्वागत गीत गाया गया। इस अवसर पर नृत्य के अलावा ऑपरेशन सिंदूर नाटक,नशे के खिलाफ नाटक व गर्वा नृत्य किया गया। यही नहीं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने कहा कि दो दिनों में 730 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और मंच साझा किया।

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं बल्कि बच्चों का सर्वागीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं यह बच्चों के लिए उम्र भर के लिए यादगार बनती है। इस स्टेज से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कुल्लू कान्वेंट स्कूल की नींव बड़ी पक्की है और 25 वर्षों से सैंकड़ों बच्चों को पढ़ाया। हमें गर्व होता है जब हमारे बच्चे भारत के विभिन्न क्षेत्रों में वेहतरीन सेवाएं देते हैं। जब बच्चे अपने माता-पिता,स्कूल व प्रदेश का नाम का रोशन करते हैं तो हमें खुशी होती है

|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





