हिमाचल की वादियों में बनेगी लघु फ़िल्म “नशा एक खौफ”, शूटिंग शुरू।
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचल की वादियों में बनेगी लघु फ़िल्म “नशा एक खौफ”, शूटिंग शुरू।
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देगी यह सामाजिक फ़िल्म।
देसी चैनल कुल्लू
हिमाचल प्रदेश की मनमोहक वादियों में सामाजिक संदेश देने वाली लघु फ़िल्म “नशा एक खौफ” की शूटिंग होने जा रही है। यह फ़िल्म भोजपाल प्रोडक्शन और एनएसपीआर इंडिया संस्था के बैनर तले बनाई जा रही है। फ़िल्म का निर्देशन आमिर अल्वी कर रहे हैं, जबकि निर्माण में एचबीटी फाउंडेशन और सेहभागती एनजीओ कुल्लू का सहयोग रहेगा।
फ़िल्म को हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से शूटिंग की आधिकारिक अनुमति मिल चुकी है। इसकी शूटिंग शनिवार से कुल्लू में शुरू हो चुकी है और आगे यह शिमला, मंडी, सुंदरनगर और तीर्थन घाटी के खूबसूरत स्थलों पर की जाएगी।

निर्देशक आमिर अल्वी ने बताया कि यह फ़िल्म समाज में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित है। उन्होंने कहा ‘नशा एक खौफ’ केवल एक फ़िल्म नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने की कोशिश है, ताकि आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ और नशामुक्त भविष्य की ओर बढ़ सके।”
फ़िल्म की कहानी एक पर्यटक जोडे और हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें यह संदेश दिया जाएगा कि नशा कोई आनंद नहीं, बल्कि जीवन को धीरे-धीरे नष्ट करने वाला एक खतरनाक “खौफ” है।
फ़िल्म में हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता, स्थानीय संस्कृति और पर्यटन स्थलों को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा।
फ़िल्म में बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्र ठाकुर, सुभाष चंद यादव और हिमाचल के वरिष्ठ थिएटर कलाकार दीप कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रमुख अभिनेत्रियों में शगुन नेगी और सरोज शामिल हैं।
स्क्रीनप्ले और संवाद का लेखन त्रिलोक सिंह राजपूत ने किया है, जबकि संपादन (एडिटिंग) का कार्य सचिन गौर द्वारा किया जा रहा है।
कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र सनी हैं और टीम में आर्यन शर्मा, चंदन भट्ट तथा प्रेम जैसे युवा सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
एनएसपीआर संस्था के अध्यक्ष आमिर अल्वी ने बताया कि यदि कोई हिमाचल का कलाकार इस फ़िल्म या नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा बनना चाहता है, तो वह ऑनलाइन ऑडिशन देकर इसमें जुड़ सकता है। जिन युवाओं में अभिनय या अन्य कला की प्रतिभा है, उन्हें इस फ़िल्म में अवसर दिया जाएगा।
फ़िल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में फैलते नशे के ख़तरों के प्रति लोगों को जागरूक करना और युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





