मासू व बोशाधार निगना गांवों के लिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत होगा सड़क निर्माण: शौरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मासू व बोशाधार निगना गांवों के लिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत होगा सड़क निर्माण: शौरी
बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अभी भी दूर दराज के कम आबादी वाले बहुत से गांव सड़क सुविधा की राह देख रहे हैं। विधायक प्राथमिकता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी बड़ी योजनाओं से लगातार सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वुधवार को मासू व बोशाधार निगना के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर विधायक सुरेंद्र शौरी से मिले व विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत दोनों गांवों को सड़क सुविधा देने की मांग की। विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि आगामी वित्त वर्ष में इन गांवों के लिए अप्पर त्रैहन, मासू, बोशाधार व नींगना सड़क को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया जाएगा। विधायक शौरी ने कहा है कि उनके कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत बंजार विधानसभा क्षेत्र में लाँघनी-छुआरा सड़क का निर्माण किया गया है व नाहीं-घाट लाकचा, देउठा-टिंढा व जेष्ठा सड़क योजनाएं निर्माणाधीन हैं जबकि विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत 6 सड़क परियोजनाएं बजट स्वीकृति के लिए नाबार्ड पहुंच चुकी हैं। विधायक शौरी के त्वरित संज्ञान के लिए स्थानीय ग्रामीणों राजकुमार, चमनलाल शर्मा , हीरा सिंह, चंद्र प्रकाश, प्रेम चंद, लाल चंद, खेम चंद, ठाकर दास, ओमनाथ इत्यादि ने विधायक का आभार जताया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
