पच्चीस दिन वाद बहाल हुई रैला उठाऊ पेयजल योजना – ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू व विभागों का जताया आभार
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पच्चीस दिन वाद बहाल हुई रैला उठाऊ पेयजल योजना
– ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू व विभागों का जताया आभार
सैंज,देसी चैनल
पेयजल संकट से जूझ रहे रैलावासियो ने पच्चीस दिन बाद राहत की सांस ली। शनिबार को इस समस्या के वारे रैला के स्थानीय लोगो ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या कुल्लू जाकर रखी थी। लोगो ने उपायुक्त से मिलकर इस बारे कड़ा विरोध किया था।और वही एक सप्ताह वाद उठाऊ पेयजल योजना ठीक न होने पर सड़को पर उतरने का जिक्र किया था। पेयजल योजना दरुस्त होने पर लोगो ने राहत की सांस ली है। स्थानीय ग्रामीण, रमेश धामी, झाबे राम, योगराज, जितेंद्र, यान सिंह, रमेश, महेंद्र सिंह, अभिषेक, उर्मिला देवी, कैलाश, टेक सिंह आदि ग्रामीणों ने इस नेक कार्य के लिए बिजली विभाग का आभार प्रकट किया है। गौरतलब यह है कि पंचायत के ग्रामीण पिछले एक माह से पानी की किल्लत से परेशान थे तथा बिजली की समस्या के चलते करोड़ों रुपए की उठाऊ पेयजल योजना बंद पड़ी थी। अपनी समस्या को लेकर रैला गांव के काफी लोग कुल्लू की उपायुक्त से भी मिले। लेकिन रविवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनमोहन सिंह चंदेल अपने दलबल के साथ रेला गांव पहुंचे तथा 220 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली बहाल कर दी है। ग्राम पंचायत रेला के उप प्रधान कैलाश ठाकुर ने बताया कि विभाग ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर दिया है जबकि जल शक्ति विभाग ने पानी की आपूर्ति भी बहाल कर दी है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





