हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग टीम ने उत्तराखंड में जीते तीन ब्राउन्स व एक सिल्वर मेडल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग टीम ने उत्तराखंड में जीते तीन ब्राउन्स व एक सिल्वर मेडल
पूजा/ देसी चैनल कुल्लू।
38 वें नेशनल गेम्स में हिमाचल की राफ्टिंग टीम ने अपने हुनर के जलवे बिखरे हैं। उत्तराखंड के टनलपुर की शारदा नदी में इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
रिवर राफ्टिंग की इस प्रतियोगिता में
डाउन रिवर रेस में एक मेडल वराउंस महिला को,डाउन रिवर रेस मिक्स केटेगिरी में एक ब्राउन्स मेडल,सलालम मिक्स कैटेगरी में ब्राउन्स मेडल,आर एक्स मिक्स केटेगिरी में ब्राउन्स मैडल जीता है। आज गोड निवास में पूरी टीम मीडिया से रु ब रु हुई। टीम कोच शिव चंद ठाकुर ने बताया कि हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम को मेडल देकर सम्मानित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
