रूंगा में पहाड़ी दरकने से गाड़ियों का नुकसान लोक निर्माण विभाग जल्द ठीक करे सड़क।
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रूंगा में पहाड़ी दरकने से गाड़ियों का नुकसान
लोक निर्माण विभाग जल्द ठीक करे सड़क।
देसी चैनल /मनाली
गांव रूंगा में पिछले कल पहाड़ गिरने से गाड़ीयों को भारी नुकसान हुआ है । सड़क के अंतिम छोर पर गत रात करीब 11.30 बजे पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टाने गिरी, जिससे 4 वाहन उसकी चपेट में आ गए । फोजल धारा रूंगा सड़क के अंतिम स्थान पर यह हादसा पेश आया है । इस स्थान तक ही छोटे वाहन आते हैं व स्थान खुला होने कारण ग्रामीण अपने वाहन यहां खड़े करते हैं । गत शाम भी कुछ वाहन यहां खड़े थे जो बड़ी बड़ी चट्टानों की चपेट में आ गए ।
वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य राजकुमार ने हादसे की सूचना पंचायत प्रधान रामनाथ कान्हा को फोन के माध्यम से दी । प्रधान ने बताया कि गत रात्रि के समय करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ है । वहीं रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक बार फिर पहाड़ी से चटाने गिरी । सुबह होते ही सभी लोगों ने मौके पर देखा तो वहां पर गाड़ियों को बहुत क्षति पहुंची थी । उन्होंने कहा कि हादसे में कोई भी जान का नुकसान नहीं हुआ है मगर गाड़ियों को क्षति पहुंची है । जिसमे बृजलाल पुत्र वीर चंद और संगत राम पुत्र तेजराम व राजकुमार पुत्र प्रेमचंद वीर सिंह पुत्र गोविंद राम गांव रूंगा के इन स्थानीय लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है जिसमे ज्यादा नुकसान बृजलाल की गाड़ी को हुआ है l
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क ठीक करने का आग्रह किया गया था व विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए सड़क को क्लियर कर दिया है । उन्होंने कहा कि देवी देवताओं का आशीर्वाद रहा कि यहां पर कोई जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है । ग्रामीणों ने लोक निर्माण का विभाग का आभार प्रकट किया है । वहीं मामले के शिकायत पुलिस थाना पतलीकूहल को भी दे दी गई है ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





