अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय व स्थानीय मांगो को लेकर कुल्लू महाविद्यालय में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय व स्थानीय मांगो को लेकर कुल्लू महाविद्यालय में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को सौंपा ज्ञापन
पूजा कश्यप /देसी चैनल कुल्लू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय व स्थानीय मांगो को लेकर कुल्लू महाविद्यालय में वार्षिक समारोह के चलते स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया पिछले कुछ समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार प्रदेश स्तरीय विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जा रही है तो वहीं इस विषय को लेकर अभाविप कुल्लू इकाई अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर की विभिन्न मांगे जो इस प्रकार हैं
1. छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए।
2. शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक भर्तियां शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।
3. हिमाचल राज्य विश्वविद्यालय के साथ राजनीति करना बंद करें।
4. NEP-2020 को प्रभावित रूप से धरातल पर उतारा जाए।
5. अतिथि शिक्षक भर्ती का फैसला वापिस ले प्रदेश सरकार ।
6. कृषि वि.वि. पालमपुर व हि.प्र.वि.वि. शिमला में स्थाई कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाए।
7. शिक्षण संस्थानों की तालाबंदी करना बंद करें।
8. प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय में शोधार्थी की छात्रवृति प्रदान की जाए।
9. प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
10. प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों में युगानुकुल पाठ्यक्रम को शुरू किया जाए।
स्थानीय मांगें –
1. महाविद्यालय के मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाए।
2. जिले की गौ रक्षा समस्या का निवारण किया जाए।
3. बस स्टैंड डंपिंग एरिया की सफाई पर ध्यान दिया जाए।

इस तरह की कुछ विशेष मांगो को लेकर आज विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया अभाविप कुल्लू इकाई अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने कहा कि अगर आने वाले समय में इन मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





