रायसन शिरढ चौक पर लगाई जाए ब्लिंक लाइट:

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायसन शिरढ चौक पर लगाई जाए ब्लिंक लाइट:
देसी चैनल कुल्लू
मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी को रायसन व शिरढ के लोगों ने रायसन बाय पास पर ब्लिंक लाइट लगाने व साइन बोर्ड लगाने का आग्रह किया। लोगों ने बताया कि शिरढ रोड नीचा होने के कारण शिरढ की ओर से आने वाली गाड़ियों को हाइवे पर आने जाने वाली गाड़ियां दृश्यता न होने के कारण नजर ही नहीं आती है। इस चौक पर कई हादसे भी हो चुके हैं। लोगों ने आग्रह किया कि हाइवे की सड़क बाढ़ आने के कारण टूट कर संकरी हो गई है। लगभग दो साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी इस सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया गया है lउसे भी दो तरफा वाहनों के लिए बनाया जाए। नेशनल हाईवे के कनिष्ठ अभियंता अमन शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही चौक पर पीली ब्लिंक लाइट लगा दी जाएगी। इस अवसर स्थानीय लोग पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य शकुंतला देवी, मनोहरी देवी , धर्मी, आशा , पूर्व महासचिव कांग्रेस के महादेव भार्गव, ख़ेम चंद शर्मा उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
