कांग्रेस सरकार की गारंटिया बजट से ओझल बजट में सुझाई गई योजनाओं में व्यवहारिकता का आभाव: शौरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कांग्रेस सरकार की गारंटिया बजट से ओझल
बजट में सुझाई गई योजनाओं में व्यवहारिकता का आभाव: शौरी
देसी चैनल कुल्लू
प्रदेश सरकार द्वारा वित्त बर्ष के लिए बजट अनुमान पेश किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा बजट को हर वर्ग के हित को साधने वाला व नवोन्मेषी भविष्य के अभूतपूर्व बजट बताया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों व वर्गों से अब इस बजट को लेकर प्रतिक्रियाएँ भी सामने आनी शुरू हो गई हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बजट में अपनी चुनावी गारंटियों को छूने तक का प्रयास नहीं किया है। बेरोज़गारी पर यह बजट पूरी तरह से मूक है। पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। 25,000 पदों पर भर्तियाँ करने का हवाई जुमला कस कर इस सरकार ने बजट में युवाओं के साथ धोखा किया है। का ज़िक्र तक इस बजट में नहीं किया गया है। पर्यटन संवर्धन के लिए कोई भी ठोस योजना इस बजट में सुझाई नहीं गई हैं। पर्यटन के लिए प्रख्यात कुल्लू जिला को सरकार ने नजरअंदाज किया है। प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए पिछले बजट में भी बड़ी बड़ी योजनाओं का ज़िक्र किया गया था परंतु व्यवहारिक रूप से इन योजनाओं पर नाम मात्र कार्य भी नहीं हुआ है। बेहतर होता यदि मुख्यमंत्री धरातलीय जटिलताओं व व्यवहारिकता को मद्देनज़र रख योजनायें बनाते। विधायक शौरी ने कहा कि प्रदेश की युवा व महिला शक्ति के लिए यह बजट निराशाजनक रहा है। पूर्व में बंद किए गए संस्थानों को पुन: बहाल करने की जनता की माँग को यह सरकार लगातार अनदेखा कर रही है। राजस्व बढ़ाने की बात कहने वाली सरकार इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दर्शा पाई है और अपनी आय से अधिक खर्चा कर रही है व लोन लेने का रिकॉर्ड बनाने की और अग्रसर है। सरकार का अधिकांश बजट वित्तीय तंगी व बहानेबाजी कर अपनी जिम्मेवारियों से बचने का एक प्रयास नजर आता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
