हर जिला में नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का होगा विस्तार:धनेश गौतम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हर जिला में नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का होगा विस्तार:धनेश गौतम
-ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय मिशन रहेगा जारी,मीडिया संगठनों को भी किया जाएगा सम्मानित
देसी चैनल कुल्लू। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा है कि प्रदेश के हर जिला व खंड स्तर पर कार्यकरिणी का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद मनाली में एक भव्य मीडिया सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश के हर जिला के सभी सदस्य भाग लेंगे और इसके अलावा देशभर से भी मीडिया के प्रबुद्धजन इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा यह मीडिया सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और सरकार से कई उम्मीदें पूरी होने की भी आशा है। उन्होंने कहा कि
पर्यावरण सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली होनहार नन्हीं प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम जारी रहेगा और नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के ब्रेंड एंबेसडर किशन लाल को इसका जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेशभर के उन मीडिया संगठनों को भी सम्मानित किया जाएगा जो लेखनी के साथ-साथ पर्यावरण व समाजसेवा का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन प्रेस क्रिकेट ट्रॉफी का भी आयोजन करेगा और इसकी शुरुआत कुल्लू से होगी। इसके अतिरिक्त महिलाओं पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया सम्मान समारोह की भी भविष्य में योजना है। इसके अलावा हिमालय को ऑक्सीजन देने की योजना जिसमें ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय कार्यक्रम को गति दी जाएगी और इस कार्यक्रम में हमसे जुड़ी कुल्लू से लेह तक के सभी समाजिक 14 संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन अभी तक सैंकड़ों स्कूली बच्चों व पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित कर चुकी है। धनेश गौतम ने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि हिमालय क्षेत्र का जो भविष्य आज स्कूलों में पढ़ाई कर रहा है उसे आज से ही हिमालय बचाने के बारे जागरूक किया जा सके। ताकि उन्हें भविष्य में याद रहे कि उन्हें हिमालय बचाने के लिए सम्मानित किया गया है। एसोसिएशन ने हिमालय को ऑक्सीजन देने के मिशन के तहत अब जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों में पर्यावरण की अलख जगाने का अभियान शुरू किया है। जिसके तहत विभिन्न स्कूलों में एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण, बेटी बचाओ व सफाई अभियान चलाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है ताकि आने वाला भविष्य हिमालय को सुरक्षित रख सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
