माता जगन्नाथी पांच दिवसीय पुईद मेला कल से,दर्शन को आएं सभी भगतगण:सुभाष शर्मा।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
माता जगन्नाथी पांच दिवसीय पुईद मेला कल से,दर्शन को आएं सभी भगतगण:सुभाष शर्मा
देसी चैनल कुल्लू ।
जिला कुल्लू के पुईद गांव में माता जगन्नाथी के सम्मान में मनाया जाने बाला पांच दिवसीय मेला कल रविवार से शुरू होगा। माता के पुजारी सुभाष शर्मा,कारदार,समस्त हारियान युवक मंडल ने माता के सभी भगतजनों से आग्रह किया है
कि इस दौरान माता के दर्शन को आएं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें। मेले में पहले दिन रात्रि जागरण, माता का भंडार मंदिर आना,रथ का पीड़ना,रात्रि आरती,मुख्यातिथि का आगमन व भजन कीर्तन संध्या का आयोजन होगा।
जबकि दूसरे दिन वाद्य यंत्रों के साथ माता का हारका,परागण में माता की रथयात्रा व जेठी जाच का आयोजन होगा। तीसरे दिन वाद्य यंत्रों के साथ हारका व बिंशा होगा। चौथे दिन माता के कारकुनों की नाटी, मुख्यातिथि का आगमन व सायंकाल माता की शोभायात्रा होगी।
अंतिम एवं पांचवे दिन वाद्य यंत्रों के साथ हारका व बजे दिन से रात 12 बजे तक चोले टोपे के साथ नाटी का आयोजन होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
