भेखली में धूम धाम से मनाया गया माता जगन्नाथी भुवनेश्वरी का मुख्य वैसाखी पर्व
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भेखली में धूम धाम से मनाया गया माता जगन्नाथी भुवनेश्वरी का मुख्य वैसाखी पर्व
माता भेखली के नाम से प्रसिद्ध कुल्लू की अधिष्ठात्री देवी जगन्नाथी भुवनेश्वरी के प्रमुख पर्व को वैशाखी जाच के नाम से जाना जाता है जो कि समस्त सारी कोठी का प्रमुख पर्व है । यह पर्व वैशाख मास शुक्ल अष्टमी से प्रारम्भ हो के 4 दिन चलता है । दैवीय वाद्ययंत्रों के साथ देवी का आगम पालकी रूप में मन्दिर के प्रांगण में भक्तजनों को आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित होता है । माता के रथ रूप के दर्शन मात्र से भक्त जन अत्यंत प्रसन्नचित हो कर सभी कष्टों से मुक्त होते हैं ।

इसी वैशाखी जाच में लोगों के मनोरंजन हेतु काफी समय से फ्रेंड्स युवा संगठन भेखली द्वारा रंगारंग प्रोग्राम भी आयोजित किया जाता है । इस मेले के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जिन्दौड़ के प्रधान हीरा लाल ठाकुर जी व उनके साथी रहें ।

उनका भव्य स्वागत युवा संगठन के प्रधान पुनीत शर्मा एवं उप प्रधान साहिल शर्मा व सभी संगठन के सदस्यों सहित ग्राम वासियों ने फूल माला पहना कर किया । मुख्यातिथि प्रधान हीरा लाल जी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए मेले की बधाई दी तथा युवाओं को नशे से दूर रहेने व उत्तम शिक्षा प्राप्त कर देश और अपने स्थान क नम् रोशन करने की प्रेरणा दी ।
इसी मेले के रंगारंग प्रोग्राम को चारचांद लगाते हुए कुल्लू के प्रसिद्ध गायक डाबे राम कुलवी ने शिरकत की जिनके कुलवी गानों पर दर्शक रात भर झूमते नजर आए । साथ हि गाउँ के बाल कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिसमें से एक 10 वर्षीय बालिका नित्या शर्मा के बजरंगबाण की प्रस्तुति ने दर्शकों के दिल को छू लिया । कुल्लू के उभरते गायक दीवान कुलवी के गानों ने भी दर्शकों के मन को मोहित लिया ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





