एनएच-305 की बदहाली पर भी हो कड़ी कार्रवाई – विधायक सुरेंद्र शौरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एनएच-305 की बदहाली पर भी हो कड़ी कार्रवाई – विधायक सुरेंद्र शौरी
दलाशनी पुल प्रकरण की तर्ज पर अब बंजार विधायक ने उठाई NH मार्ग की आवाज
बंजार।
दलाशनी पुल निर्माण में देरी को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा उठाए गए सख्त कदम पर बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि विभागीय लापरवाही पर इस तरह का निर्णय लिया जाना लाजमी था। इस तरह के निर्णय लेने से कठोर जनता का सरकारी व्यवस्थाओं पर विश्वास बना रहता है। इसी तरह के कई अन्य प्रकरण माननीय लोक निर्माण मंत्री के संज्ञान की प्रतीक्षा में है आशा है की लापरवाही, लेटलतीफ़ी व भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों पर अफसरों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी तथा व्यवस्था दुरुस्त करने की ओर कदम बढ़ाया जाएगा।
इसी के साथ विधायक शौरी ने मांग की है कि एनएच-305 की बदहाली और वर्षों से लंबित टारिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी ऐसी ही कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग लंबे समय से बदहाल स्थिति में है और जनता लगातार परेशानी झेल रही है।
विधायकन ने NH पर टारिंग कार्य को बिलंबित करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने में हो रही देरी पर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि जिस ठेकेदार को यह कार्य सौंपा गया था, उसने या तो जानबूझ कर कार्य में देरी की या विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह स्थिति बनी। ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर भी उदाहरण प्रस्तुत करने योग्य कार्रवाई जरूरी है।
शौरी ने कहा कि सरकार यदि वास्तव में विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना चाहती है, तो फिर ऐसे मामलों में भी बिना देरी के कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि जनता का सरकार पर भरोसा बना रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
