चार महीने बाद भी नहीं सुधरे हालात — विधायक शौरी ने सरकार की बेरुख़ी पर उठाए सवाल
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चार महीने बाद भी नहीं सुधरे हालात — विधायक शौरी ने सरकार की बेरुख़ी पर उठाए सवाल
*भलान व न्यूल पंचायत के प्रभावितों से मुलाक़ात कर किया राहत वितरण।
देसी चैनल कुल्लू
बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज गड़सा घाटी की ग्राम पंचायत भलान-1 के खोडाआगे गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में लगभग सात मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, कई घर भूस्खलन के खतरे की जद में हैं तथा सैकड़ों बीघा कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुँचा है।
विधायक शौरी ने वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवारों की उपयुक्त सहायता हेतु विशेष राहत पैकेज की माँग दोहराई है।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। वहीं न्यूल-छवारा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल भी बजौरा में विधायक शौरी से मिला, जिसने क्षेत्र में बंद बस सेवा को लेकर चिंता प्रकट की।
विधायक शौरी ने बजौरा व गड़सा क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों को बजौरा में राहत सामग्री वितरित की ये राहत सामग्री बन्दीछोड़ श्री श्री 1008 श्री सतगुरु ब्रह्मसागर जी महाराज भूरीवाले गुरु गद्दी परंपरा के वर्तमान गुरुगद्दी नशीन श्री सतगुरु वेदान्ताचार्य चेतनानंद जी महाराज भूरीवाले की ओर से भेजी गई है इन्हीं के सौजन्य से बंजार विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी जा रही है। संकट की इस घड़ी में आगे आए समाजसेवियों व संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बेरुख़ी हैरान करने वाली है। बरसात के चार महीने बीत जाने के बावजूद अव्यवस्था की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सरकार जनता के प्रति अपने दायित्वों को पूरी तरह भूल चुकी है, लेकिन जनता समय आने पर सरकार को आईना दिखाने में देर नहीं करेगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





