सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा द्वारा कुल्लू में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा द्वारा कुल्लू में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।
*भाजपा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत मैराथन का आयोजन कर लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल को किया याद।*
देसी चैनल कुल्लू 31 अक्टूबर*
देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती पर भारतीय जनता पार्टी जिला कुल्लू ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कड़ी में जिला मुख्यालय ढालपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर लौह पुरुष को याद किया। जिला अध्यक्ष अमित सूद ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मैराथन ऐतिहासिक ढालपुर मैदान से शुरू हुई और कॉलेज गेट से होते हुए वापिस रथ मैदान पर समाप्त की गई।

रन फॉर यूनिटी के संयोजक पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया था इस पदयात्रा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि युवा ‘एक भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आदर्शों को अपना सकें और नशा मुक्ति, स्वदेशी अभियान जैसे मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक हों।
जिला कुल्लू भाजपा के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया हैं और 25 नवंबर तक इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधि आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को बंजार विधानसभा में भी माई भारत कार्यक्रम के तहत मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक प्रदेश के साथ-साथ जिला कुल्लू के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को भी आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

जिला अध्यक्ष अमित सूद ने इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी परन्तु उस समय के कांग्रेसी नेताओं को उनके द्वारा उठाए कदम रास नहीं आए और उनकी सोच को दबाने के प्रयत्न लगातार किए जाते रहे। उन्होंने कहा की आज के एक भारत अखंड भारत के सपने की नींव वास्तव में सरदार पटेल द्वारा ही रखी गई थी। इस मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र सौरी, ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर, नरोतम ठाकुर, युवराज बोध , धनेश्वरी ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी सभी जिला एवं मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





