राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बंजार में होगा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बंजार में होगा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन
देसी चैनल कुल्लू ,बंजार, 31 अक्तूबर।
देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता दिवस पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं बंजार महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद सुश्री कंगना रानौत, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेंगे।
विधायक सुरेंद्र शौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बंजार महाविद्यालय परिसर से किया जाएगा, जहाँ से प्रतिभागी “रन फॉर यूनिटी” में भाग लेते हुए बंजार कला केंद्र तक पहुँचेंगे। इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रांतों में विभाजित देश को एक सूत्र में बाँधकर अखंड भारत की नींव रखी। केंद्र सरकार ने उनके इस अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में यह दिवस समर्पित किया है।
विधायक शौरी ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि भारत की एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





