भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे विधायक सुरेंद्र शौरी, कहा—परिवारवाद में जकड़ी है कांग्रेस, पूछ डाली दस गारंटियां कोखे पायी!
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे विधायक सुरेंद्र शौरी, कहा—परिवारवाद में जकड़ी है कांग्रेस, पूछ डाली दस गारंटियां कोखे पायी!
कुल्लू जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैध मुख्य रूप रहे उपस्थित
देसी चैनल कुल्लू
कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा के सभी मण्डलों का आज भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें बंजार विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्य्क्षता स्थानीय मण्डल के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने लारजी मे की। सम्मेलन मे मुख्य रूप से कुल्लू जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैध रही है।उन्होंने सम्मेलन कों सम्बोधन मे पार्टी पर स्थापना दिवस पर डाला और प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के दो विफल साल का के वारे जागरूक किया।

सम्मेलन कों सम्भोधन करते हुऐ बंजार विधानसभा सभा विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही परिवारवाद से घिरी हुई है और गांधी परिवार के इर्द- गिर्द कांग्रेस की पूरी राजनीति चलती है जबकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसके लिए सिर्फ देश पहले है।उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक दलों पर परिवारवाद हावी है राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का यह कार्यकाल बेहद दुखद रहा है और जिस स्थिति पर इस सरकार ने प्रदेश को लाख खड़ा किया है वह बेहद निंदनीय है।

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि मौजूदा सरकार इस छोटे कार्यकाल में करीब 33 हजार करोड़ का कर्ज लिया है और इस वित्तीय वर्ष की पहली ही सप्ताह में 900 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर लेकर एक नया रिकॉर्ड यह सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार पिछले 10 वर्षों से करोड़ों रुपए की मदद हिमाचल प्रदेश को मिल रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश में सड़कों का जाल बीच रहा है और फोरलेन निर्माण के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार हो रहा है उसके बावजूद प्रदेश कांग्रेस के नेता हमेशा केंद्र सरकार को खोजते रहते हैं। विधायक ने इंजीनियर विमल नेगी ने की मौत मामले को लेकर कहा कि विमल नेगी का परिवार और पूरे प्रदेश के लोग चाहते हैं कि विमल नेगी मौत मामले की निष्पक्षता से सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि मामले से जुड़े सारे तथ्य उजागर हो सके। मगर सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है और मुख्यमंत्री ने बीते कल जो बयान इस मामले को लेकर दिया है वह बेहद निंदनीय है।
इस अवसर पर बंजार विधानसभा के सैंज मंडल के अध्यक्ष अमर ठाकुर बंजार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, मांगलौर मंडल के अध्यक्ष डाबे राम, बाजोरा मंडल के अध्यक्ष परमानन्द ठाकुर पूर्व अध्यक्ष व जिला महामंत्री बलदेव महंत, सैंज मण्डल के महामंत्री शेर सिंह नेगी, मांगलौर मण्डल के महामंत्री टीकम कार्तिक, जिला महिला मण्डल अध्यक्ष कमलेश शर्मा माला ठाकुर, मण्डल सचिव वेद ठाकुर,
आदि बड़ी संख्या में सक्रिय व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Report By Pooja Kashyap
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





